अपराधी बेलगाम! सिविल कोर्ट के मेन गेट पर फायरिंग

आरा कोर्ट के गेट पर दिनदहाड़े की फायरिंग

आरा, 29 फरवरी. भोजपुर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली भोजपुर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल है. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को अपराह्न सीविल कोर्ट के गेट पर अपराधियों द्वारा फायरिंग है. सिविल कोर्ट आरा के मेंन गेट पर अपराधियों के इस गोली का शिकार एक व्यक्ति हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्प्ताल ले जाया गया है.




फायरिंग की इस घटना के बाद सिविल कोर्ट आरा में दहशत का माहौल व्याप्त है. बताते चलें कि इसके पूर्व भी कोर्ट परिसर के अंदर चाकू से लेकर बम तक अपराधियों द्वारा फेंका जा चुका है,जिसके बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी और किसी को भी ऐसे अंदर जाने की अनुमति नही है.

अपराध अपराधियों के मनोबल को रोकने में जिला प्रशासन व राज्य सरकार पूरी तरह से फेल है. ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी कहा कि सिविल कोर्ट के में गेट पर दर्जनों पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में गोलीबारी की घटना निंदनीय है. सिविल कोर्ट आरा असुरक्षित है. सवाल यह है कि दर्जनों की संख्या में मौजुद रहने के बाद भी पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी रही? फायरिंग किसने की और क्यों हुई इसका कोई पता नही चल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Related Post