पटना, 19 मार्च. बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर एक साथ 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सबके कान खड़े हो गए हैं. संक्रमित मरीजों में से एक पटना, एक भोजपुर और एक रोहतास के निवासी बताए जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों में से दो का इलाज PMCH और एक का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है
बता दें कि देश समेत बिहार में इन दिनों H3N2 वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच राज्य में एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिलना सतर्कता के लिए आगाह तो जरूर ही करता है.
कैसे मिले संक्रमित मरीज
जानकर बड़ा हैरान होगा कि भोजपुर और रोहतास निवासी संक्रमित मरीजों का इलाज पिछले कई दिनों से PMCH में चल रहा था. ये दोनों मरीज किसी अन्य बीमारी के इलाज के लिए वहाँ भर्ती थे. इलाज के दौरान जब माइक्रोबायोलॉजी विभाग में इनकी जांच की गई तब ये करोना संक्रमित पाए गए. वहीं, पटना निवासी संक्रमित व्यक्ति मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहा था. लेकिन जब उसने अपनी जांच कंकड़बाग के एक निजी लैब में कराई तो वह कोरोना संक्रमित निकला.
18 मार्च 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,389 थी, जबकि 17 मार्च को इनकी संख्या 5,026 दर्ज की गई थी. वहीं केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है. सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में मामले सक्रिय हैं.
स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील किया है कि घर अथवा अस्पतालों में वे सावधानी बरतें और बेवजह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. साथ ही मास्क का उपयोग करें एक जिम्मेदार नागरिक बनें.
PNCB