BCCI-लोढ़ा समिति मामले पर अब 17 अक्टूबर को होगी सुनवाई

By Amit Verma Oct 6, 2016

anurag-thakur-ie-m fl03cover_court_1426972g

जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशें नहीं मानने पर अड़े BCCI को अब सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानना पड़ेगा. गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को जमकर फटकार लगाई. BCCI प्रसिंडेंट अनुराग ठाकुर से समिति की सिफारिशें लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अंडरटेकिंग देने को कहा. लेकिन  BCCI ने इसके लिए भी समय देने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को एक दिन का वक्त दिया है कि या तो वे लिखित हलफनामा दें या फिर कोर्ट आदेश जारी करेगा. जब BCCI ने हलफनामा देने से इनकार कर दिया तो कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.




इससे पहले लोढ़ा कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में BCCI को उद्दंड करार देते हुए उन पर पैनल की सिफारिशें नहीं लागू करने का आरोप लगाया. BCCI ने इसके जवाब में कहा कि लोढ़ा कमेटी की अधिकतर सिफारिशों को वोटिंग प्रणाली के तहत खारिज कर दिया गया है. इस दौरान चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि उन्हें लगता है कि BCCI अधिकारी कोर्ट से उन्हें निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.

सुनवाई के दौरान लोढ़ा कमेटी ने BCCI पर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया. कमिटी ने ये भी आरोप लगाया कि BCCI को कई मेल किए गए, लेकिन उसके कोई जवाब नहीं मिले.

 

Related Post