युवाओं को बनो उद्यमी अभियान के तहत किया गया प्रशिक्षित

मोहनिया / कैमूर। शहर के स्टुवरगंज बाजार में शहर के युवाओं को बिहार सरकार के उद्योग विभाग के महाप्रबंधक नागेंद्र शर्मा की ओर से “बनो उद्यमी अभियान” के तहत प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में उन्हें स्वरोजगार हेतु पीएमईजीपी के तहत लघु उद्योगों की स्थापना कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया. इसके तहत योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर शहरी क्षेत्रों में स्थानीय बैंकों की मदद से रोजगार सृजन के क्षेत्र में सहभागिता की जानकारी दी गई. यह भी बताया गया कि इसके तहत सरकार द्वारा परियोजनाओं पर 15% से लेकर 35% तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा बिहार स्टार्टअप नीति 2017 के तहत 10 वर्षों के लिए 10 लाख रुपए की ब्याज मुक्त ऋण की वित्तीय सहायता भी देने की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में इसलाहे मोआसरा समाज सेवी कमेटी के अध्यक्ष इलियास अंसारी,माशूक खां, रामविलास पासवान मीर नसीमुद्दीन,शाहरुख नवाज मीर इमरान, इरफान शेख,गुड्डू कुमार,सैफुद्दीन हाजी मुजिब,मिरर अराजू,अलाउ सुलेमानी सुग्रीव मुखिया सहित अनगिनत लोग मौजूद रहे.




By Nikhil

Related Post