आरा,14 मार्च. बैंको के निजीकरण के खिलाफ आज बैंक यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल चालू किया है. इस हड़ताल के समर्थन में आरा में भाकपा माले भी उतर गया. पीएनबी रीजनल कार्यालय के नीचे भाकपा माले ने बैंक कर्मियों के द्वारा आयोजित हड़ताल धरना को संबोधित किया.
बैंक यूनियन के हड़ताल के समर्थन में उतरे कर्मियों को भाकपा माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम, अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी (अधिवक्ता, नेता प्रतिपक्ष आरा नगर निगम, भाकपा माले) व राजनाथ राम ने संबोधित किया. धरना को संबोधित अमित कुमार बंटी ने कहां कि भाकपा माले देश के अंदर तमाम तरह के निजीकरण की नीतियों के खिलाफ है और निजीकरण के खिलाफ हर आंदोलन में भाकपा माले कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ी है. माले ने कहा कि देश को अडानी,अंबानी सहित तमाम पूंजीपतियों, उद्योग-पतियों को हाथ से बेचने की साजिश नहीं चलेगी. बैंको के लिए इस काले कानून और बैंक का निजीकरण को रद्द करने की मांग की.
PNC