मंगलवार को आपको बैंक में कोई काम है तो अब आपको एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि 22 अगस्त को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. देशभर के 90,437 बैंकों की शाखा और 1,40,935 ATM मंगलवार को बंद रहेंगे. इस हड़ताल में ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, प्राइवेट बैंक समेत तमाम राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल रहेंगे. बिहार प्रोविन्सियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि मंगलवार को प्रस्तावित हड़ताल में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में तालाबंदी रहेगी. संजय तिवारी ने बताया कि बिहार की कुल 6844 बैंक शाखाएं और 6751 एडीएम कल ठप रहेंगे.
बता दें कि इसी महीने की 16 अगस्त को मुंबई में हुई सरकार के प्रतिनिधि, इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) की वार्ता बेनतीजा रही, जिसके बाद बैंक संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया.
बैंककर्मियों की मुख्य मांगें-
- बैंकों के सभी खाली पदों को जल्द भरा जाए.
- NPA की वसूली में सख्त तरीका अपनाया जाए.
- बैंकिंग सुधार प्रक्रिया का विरोध.
- बड़े कॉर्पोरेट घरानों के कर्ज को बट्टा खाता में डालने का विरोध.
- बैंककर्मियों के लंबित मांगों का अविलंब निराकरण.
22 अगस्त को हड़ताल के बाद बैंककर्मी 15 सितंबर को दिल्ली में पार्लियामेंट के पास मोर्चा निकालेंगे और धरना देंगे, जिसमें देशभर के बैंककर्मी भाग लेंगे.