बैंकों के लिए आ गई बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

IBPS ने निकाली ग्रामीण बैंकों के लिए जबरदस्त वैकेंसी

देशभर के 56 ग्रामीण बैंकों में 15,337 पदों पर होगी बहाली




24 जुलाई से 14 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

21 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थियों के लिए मौका 

बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. IBPS यानि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के जरिए देश भर के 56 ग्रामीण बैंकों में बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है. विभिन्न ग्रामीण बैंकों जिनमें मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक समेत 56 बैंक शामिल हैं, इनमें 15,337 पदों के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो रही है.

पटना स्थित विनिंग एज के डायरेक्टर और मैथ्स गुरु गगन गौरव ने बताया कि 2 वर्गों में बहाली होगी. ग्रुप A में ऑफिसर स्केल 1,2,3 जबकि ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट का पद है. दोनो वर्गों की परीक्षा का पैटर्न अलग है.  इसलिए अभ्यर्थियों को इस बारे में किसी अच्छे संस्थान से जुड़कर अपनी जानकारी और तैयारी पुख्ता कर लेनी चाहिए. गगन गौरव ने बताया कि ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 की परीक्षा में 80 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके लिए 45 मिनट का समय मिलेगा. वहीं ऑफिसर स्केल 2,3 के लिए 2 घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें 200 अंकों के 200 सवाल पूृछे जाएंगे. परीक्षा सितंबर से नवंबर के बीच होगी.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें-
http://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detail_Advt_CRP_RRB_VI_final.pdf

Related Post