दिनभर परेशान रहे लोग, बैंकों में दिखी लंबी कतारें

By Amit Verma Nov 11, 2016

नए नोटों के दीदार को दिनभर तरसे लोग 

कई जगहों पर लंबी लाइन से सड़कों पर लगा जाम




फुलवारीशरीफ एसबीआई शाखा में लोगों का हंगामा

शाम 6 बजे के बाद बैंक बंद पर भड़के लोग

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

पटना. घंटों कतार में खड़े उपभोक्ता को लंबा इंतेजार के बावजूद भी जब पैसा नहीं मिला तो लोगों ने हंगामा कर दिया. हंगामा फुलवारी शरीफ में एसबीआई की शाखा में हुआ . लोगों ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद बैंक में लेन-देन बंद कर दिया गया, जिसके बाद उपभोक्ता एस बी आइ शाखा के सामने हंगामा करने लगे और बैक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक आठ बजे तक खुला रहना चाहिए, मगर 6 बजे के बाद ही बैंक बंद कर दिया गया. हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और गुस्साये लोगों को समझबुझा कर शांत किया. इधर बैंक मैनेजर  राजेश कुमार ने बताया कि एसबीआइ की आज तक कार्यअवधि दस बजे से लेकर 6 बजे तक थी. शनिवार को बैंक दस बजे से चार बजे तक चलेगा.

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

इससे पहले आज दिनभर लोग बैंकों और ATM के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते रहे. कुछ लोगों को नए नोट का दीदार हो पाया लेकिन कई जगहों पर पर्याप्त संख्या में नोट ना होने के कारण लोग परेशान रहे.

रिपोर्ट- पटना से अजीत

Related Post