नए नोटों के दीदार को दिनभर तरसे लोग
कई जगहों पर लंबी लाइन से सड़कों पर लगा जाम
फुलवारीशरीफ एसबीआई शाखा में लोगों का हंगामा
शाम 6 बजे के बाद बैंक बंद पर भड़के लोग
पटना. घंटों कतार में खड़े उपभोक्ता को लंबा इंतेजार के बावजूद भी जब पैसा नहीं मिला तो लोगों ने हंगामा कर दिया. हंगामा फुलवारी शरीफ में एसबीआई की शाखा में हुआ . लोगों ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद बैंक में लेन-देन बंद कर दिया गया, जिसके बाद उपभोक्ता एस बी आइ शाखा के सामने हंगामा करने लगे और बैक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक आठ बजे तक खुला रहना चाहिए, मगर 6 बजे के बाद ही बैंक बंद कर दिया गया. हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और गुस्साये लोगों को समझबुझा कर शांत किया. इधर बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि एसबीआइ की आज तक कार्यअवधि दस बजे से लेकर 6 बजे तक थी. शनिवार को बैंक दस बजे से चार बजे तक चलेगा.
इससे पहले आज दिनभर लोग बैंकों और ATM के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते रहे. कुछ लोगों को नए नोट का दीदार हो पाया लेकिन कई जगहों पर पर्याप्त संख्या में नोट ना होने के कारण लोग परेशान रहे.
रिपोर्ट- पटना से अजीत