जन्माष्टमी से पहले दिखे नन्हें कन्हैया के मोहक रूप

आरा,19 अगस्त. जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर दिव्य भास्कर पब्लिक स्कूल धोबहा के प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक मुकेश उपाध्याय एवं प्राचार्य रागिनी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे ने राधा कृष्ण के सजीव रूप को प्रस्तुत कर कार्यक्रम स्थल कृष्णमय मोहककारी बना दिया. बच्चों के इस रूप को देख उनके अभिभावक व शिक्षक प्रसन्नता के भाव में रंगे दिखे. अपने बच्चों को कृष्ण रूप के मोहक अंदाज के देख वे बच्चों में छिपी प्रतिमा को तलाशते उसमें खोये हुए प्रसन्नचित अवस्था में दिखे.




अपनी सांस्कृतिक विरासत को समेटे इस उत्सव में बच्चों ने अपने स्वतंत्र नृत्य अंदाज से सबका मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने शिरकत किया.

कार्यक्रम में आराधना,पलक,प्रियदर्शनी, अदिति,सोनी,जाह्नवी, प्रिंस कुमार,पीयूष , काव्या,नंदिनी,भूमि,पार्थ तिवारी, मोहिनी, शिवम आनंद,निलेश,राहुल,परी तथा आर्ची ने मुख्य रूप से भाग लिया. शिक्षकों में धनंजय सिंह, मनोज सिंह, रमापति प्रसाद ,अर्चना उपाध्याय ,संजू सिंह ,सूर्यकांत पांडे ,मीनाक्षी पांडे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Related Post