जूता-मोजा और मीडिया कर्मियों के साथ मोबाइल,ब्लूटूथ, व्हाट्सएप आदि टेक्नोलॉजी के उपकरण पर बैन
36 परीक्षा केन्द्रों पर 49561परीक्षार्थियों के लिए 103 दंडाधिकारी तथा 80 पुलिस पदाधिकारी नियुक्त
जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701 है.
आरा, 16 फरवरी. 17 फरवरी यानि सोमवार से प्रारम्भ होने वाले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त 103 दंडाधिकारी तथा 80 पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी तथा कदाचार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उन्होंने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कृषि भवन सभागार में शनिवार को ब्रीफिंग की तथा परीक्षा के सफल ,शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु प्राप्त निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने को कहा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ होकर 24 फरवरी तक 2 पालियों में संपन्न होगा. प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराहन से 4:30 अपराहन तक संचालित होगी.
इसके लिए भोजपुर जिला में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 49561 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली में 23647 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 25914 परीक्षार्थी शामिल होंगे. आरा अनुमंडल क्षेत्र में 25 परीक्षा केंद्र, जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में तीन, बिहिया में 3 परीक्षा केंद्र एवं पीरो अनुमंडल क्षेत्र में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा जाने से पूर्व जानिए ये बातें
अगर आप परीक्षार्थी हैं तो आपको चप्पल में आना होगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी अर्थात प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को 9:20 बजे पूर्वाहन तक तथा द्वितीय पाली को 1:35 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल,ब्लूटूथ,व्हाट्सएप आदि टेक्नोलॉजी के उपकरण का परीक्षा के दौरान प्रयोग पूर्णत वर्जित रहेगा. साथ ही परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा. उल्लेखनीय है कि कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी /शिक्षक/ वीक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैध कागजात के अतिरिक्त अन्य कागजात परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाएंगे और मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे.
जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कड़ाई से फ्रिस्किंग करने तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया है उन्होंने इस कार्य का सख्ती से अनुपालन करने को कहा है. परीक्षा के सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी रहेंगे.
परीक्षा केंद्र का विवरण निम्नवत है
हर प्रसाद जैन कॉलेज आरा, कैथोलिक उच्च विद्यालय आरा,सिद्धार्थ इंटरनेशनल उच्च विद्यालय आरा, एसबी कॉलेज आरा, एसबी उच्च विद्यालय आरा, बी एस डी ए वी स्कूल मिल रोड नवादा आरा, महाराजा कॉलेज आरा, हित नारायण छत्रिय उच्च विद्यालय आरा, संजय गांधी कॉलेज आरा,अल हाफिज कॉलेज आरा, जिला स्कूल आरा, एमएम महिला कॉलेज आरा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय आरा, पयहारी महाराज जी कॉलेज आरा, कुंवर सिंह कॉलेज आरा, मॉडल इंस्टिट्यूट उच्च विद्यालय आरा, हर प्रसाद दास जैन स्कूल आरा,श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली आरा,अमीरचंद बालिका उच्च विद्यालय आरा, श्री जैन कन्या पाठशाला उच्च विद्यालय आरा, सॉवटेल मेमोरियल कन्या उच्च विद्यालय आरा, डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय आरा, बीडी पब्लिक स्कूल नवादा आरा, टाउन स्कूल आरा, श्री तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा, एसएस उच्च विद्यालय जगदीशपुर, एसएस कन्या उच्च विद्यालय जगदीशपुर, संत बराहना महिला कॉलेज जगदीशपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिहिया, कस्तूरबा कन्या उच्च विद्यालय बिहिया यूनिवर्सल प्लस टू उच्च विद्यालय बिहिया, प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो, बी एस एस इंटर कॉलेज बचरी पीरो, पुष्पा उच्च विद्यालय पीरो महात्मा गांधी कॉलेज लहराबाद पीरो, किशन कन्या उच्च विद्यालय पीरो है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट