मनेर पटना से बड़ी खबर
बालू पर बवाल
बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर संग्राम तेज कर दिया है. बालू और पत्थर खनन को लेकर बीती रात से ट्रक ऑपरेटर के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिसके बाद से पूरे बिहार में बवाल जारी हो गया. मंगलवार सुबह से ही आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया जिससे शाम तक स्थिति भयावह हो गई.
बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की मांगें
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना से सटे मनेर थाना के दरवेशपुर पेट्रोल पंप के पास बालू को लेकर ग्रामीणों द्वारा एनएच-30 को सुबह से ही जाम किया गया था। जब जाम हटाने के लिए मौके पर मनेर पुलिस, शाहपुर पुलिस और रूपसपुर की पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग करनी शुरु की जिसके बाद से वहां तनाव बढ़ गया. पुलिस-पब्लिक भिडंत में देखते ही देखते करीब 12 की संख्या में लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हमले में घायल चार पुलिसकर्मी को स्थानीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुस्साए लोगों ने क्विक मोबाइल की गाड़ियों में भी आग लगा दी जिसके बाद से स्थिति वहां तनावपूर्ण बनी हुई है. कई थानों की पुलिस टीम पहुंची हुई है और ब्रजवाहन भी बुला ली गई.
पटना से अजित कुमार की रिपोर्ट