2 दिन में अवैध उत्खनन में लगे 19 मजदूर जेल भेजे गए

नहीं रुक रहा है कोइलवर में अवैध बालू उत्खनन

प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी नही मान रह हैं बालू मजदूर अवैध बालू उत्खनन करने से . गुरुवार को दूसरे दिन भी भोजपुर के कोइलवर में सोन नदी में बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चला . छापेमारी में जिले के आलाधिकारियों के साथ साथ तीन थानों की पुलिस भी मौजूद थी . छापेमारी में पुलिस ने 9 बालू मजदूरों को हिरासत में ले जेल भेज दिया . पुलिस ने कल भी यानी 4 अक्टूबर को भी अवैध बालू उत्खनन कर रहे 10 मजदूरों को गिरफ्तार कर भेजी थी जेल . छापेमारी अभियान में कोइलवर सीओ मृत्युंजय कुमार, सहायक निदेशक खनन विभाग राकेश रंजन, खान निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, कोइलवर थाना प्रभारी पंकज सैनी, चांदी प्रभारी जेपी राय तथा सन्देश प्रभारी बिरेन्द्र कुमार समेत भारी संख्या में जवान मौजूद थे . पुलिस ने बालू उत्खन्नन में होने वाले कई उपकरण भी जब्त किया है .




नेशनल ग्रीन ट्रीबुनल द्वारा सोन नदी से बालू उत्खनन के रोक के बावजूद भी अवैध रूप से बालू उत्खनन कर रहे 9 मजदूरों को सोन नदी से पकड़ पुलिस ने जेल भेज दिया . साथ ही बालू उत्खनन के लिये प्रयोग में लाये जाने वाले दर्जनों बाल्टी, कुदाल, रस्सी, झगड़, समेत कई सामान भी जब्त किया गया है . गिरफ्तार सभी बालू मजदूर सारण जिले के बताये जाते है .

सोन नदी से अंधाधुंध उत्खनन व प्रेषण होने पर्यावरण दूषित के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रीबुनल ने 1 जुलाई से बालू उत्खनन पर रोक लगा दी थी . हालांकि यह रोक 30 सितम्बर तक ही था . लेकिन अवैध बालू उत्खनन के मामले में बालू के बालू कंपनी ब्रॉडसन कम्पनी को सरकार ने दोषी पाते हुये कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया था . इसी मामले में  कंपनी के कई पाटर्नर की गिरफ्तारी भी हुयी है . जबकि कई लोग अब भी फरार है जिस पर गठित एसआईटी की नजर बनी हुयी है .

मालूम हो की कोइलवर सोन के तटीय इलाके में उत्खनन करने वाले सारे नाव डोरीगंज से नदी के रास्ते आते है . पुलिस की यह अभियान कोइलवर सोन नदी में नाव द्वारा कोइलवर सहित सन्देश व चांदी पुलिस की सुयक्त कार्रवाई थी . इस कार्रवाई में कोइलवर सीओ मृत्युंजय कुमार भी थे .

 

कोइलवर से आमोद कुमार

Related Post