बालू का अवैध उत्खनन करते पकड़े गए 14 लोग

By Amit Verma Jan 27, 2017

पटना सिटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने  सुल्तानगंज थाना इलाके में गंगा नदी से अवैध रूप से बालू निकालते 14 नाविकों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 14 जनवरी की शाम NIT घाट के पास हुए नाव हादसे में 24 लोगों की जान चली गई थी.




इस हादसे में गंगा नदी में अवैध रुप से परिचालित हो रहे दर्जनों नावों को लेकर सवाल उठे थे. उस वक्त ऐसे नावों का परिचालन बन्द करने के आदेश दिए गए थे. उसके बावजूद आदेश को अनसुना कर दर्जनों नाव अवैध रूप से बालू उत्खन्न में लगे थे. इसके बाद वरीय अधिकारी के आदेश पर सुल्तानगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर मौके पर ही नाव सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सुल्तानगंज थानेदार के मुताबिक मामले की जाँच जारी है.

बाइट:- थाना प्रभारी, सुल्तानगंज

रिपोर्ट- पटनासिटी से अरुण

Related Post