बाल महोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
भोजपुर के कोइलवर नगर पंचायत स्थित राज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में यवनिका द्वारा आयोजित बाल महोत्सव 2017 का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड प्रमुख अनीता देवी और सकड्डी मुखिया श्वेता सिंह ने किया. आयोजन में सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नृत्य व गायन प्रतियोगिता के लिए बच्चों का चयन किया गया . यवनिका द्वारा आयोजित 12वें बाल महोत्सव में कोईलवर प्रखंड के 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. आयोजन के मुख्य अतिथि सकड्डी की मुखिया श्वेता सिंह व प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, राजा राम प्रियदर्शी जी रहे.
इस उपलक्ष्य में श्वेता सिंह ने कहा कि बच्चों को मंच देने का सराहनीय कार्य बाल महोत्सव की टीम द्वारा किया जा रहा है . इस तरह के आयोजन में मैं हमेशा सहभागी रहूंगी. यवनिका सचिव संजय शाश्वत ने कहा कि कोइलवर से पूर्व सहार, बड़हरा, शाहपुर व अन्य कई स्थानों पर बाल महोत्सव के लिए चयन किया जा चुका है . अबतक तीन हज़ार से अधिक बच्चे भाग ले चुके हैं. कोषाध्यक्ष स्वयम्बरा ने कहा कि यवनिका 2004 से सफलता पूर्वक आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन के कोइलवर प्रभारी पत्रकार आमोद कुमार, पत्रकार रूपेंद्र मिश्र, डॉ रणवीर रंजन मिश्र, हसन, शिव कुमार सिंह, अजित सिंह, देव कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, मनोज सिंह, संजय शर्मा, राकेश शर्मा, अनुराधा, एकता, पंकज, गोबिंदा, आशीष सिन्हा सहित कई अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .
कोइलवर से आमोद कुमार