कोइलवर/भोजपुर (आमोद की रिपोर्ट) | कोईलवर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक में विश्व बाल दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ ने बताया कि आज के कार्यक्रम का विषयवस्तु ” स्कूल ऐज सेफ ऐन्ड सपोर्टिव स्पेसेज फार चिल्ड्रेन” रखा गया है. बच्चों को जानकारी दी गयी कि आज ही के दिन बीस नवंबर को संयुक्त राष्ट्र की आमसभा द्वारा ” बाल अधिकार समझौते” को पारित किया गया था. इन्हें श्रेणी यथा- जीने का अधिकार, बिना रोकटोक बाल विकास का अधिकार, किसी भी जो जोखिम से बालसुरक्षा का अधिकार और बाल विकास में बाल भागीदारी का अधिकार.
विद्यालय के बाल संसद, मीना मंच और शिक्षकों की जवाबदेही को भी रेखांकित किया गया. इस अवसर पर प्रभारी लालदेव वर्मा,शिक्षक अर्चना कुमारी, प्रदीप कुमार, उषा कुमारी, संजय कुमार राम,कमाल अशरफ रिजवी, और विद्यार्थियों में कृति, रुखसार, नेहा, सुमन,आशीष, जावेद, निकुंज आदि की भी सराहनीय भूमिका रही.
“घर से स्कूल, स्कूल से घर
और स्कूल के अंदर
ना हो किसी का डर
तभी तो पढ़ेंगे हम मन लगाकर
और आगे बढ़ेंगे विकास के पथ पर” पंक्तियों के साथ विश्व बाल दिवस समारोह का समापन किया गया.