बख्तियारपुर में घाट निर्माण की स्वीकृति से स्थानीय लोगों में हर्ष

By Amit Verma Dec 19, 2016

घाट के निर्माण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा

आस पास के क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण भी होगा 




बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड नं0 08 के सामने गंगा नदी पर98 लाख 43 हजार रूपये की लागत से घाट का निर्माण कराया जाएगा .ज्ञात हो कि स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री से घाट निर्माण का आग्रह किया था .मुख्यमंत्री के निदेश के  आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा घाट निर्माण हेतु  प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है.घाट के निर्माण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.पर्व त्योहार के अवसर पर एवम  अन्य कार्यों में  भी घाट के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी .घाट के निर्माण से आस पास के क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण भी हो जाएगा .जिलाधिकारी  संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए घाट निर्माण की स्वीकृति दी गई है.घाट निर्माण के लिए  निविदा आमंत्रित की जा रही है  तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा.जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी एजेन्सी, कार्यपालक अभियंता, जिला शहरी विकास संगठन-2 को  निविदा निष्पादन के उपरान्त शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने एवं समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने का  निदेश दिया गया है. बख्तियारपुर में  घाट निमार्ण की स्वीकृति से स्थानीय लोगों में  काफी उत्साह देखा जा रहा है .

Related Post