बख्तियारपुर में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

By pnc Oct 14, 2016

खाली पूजा पंडाल में लगाए गए थे पोस्टर 

डीएम ने किया फ्लैग मार्च 




8b7f0804-06d1-48a8-9c70-3b42e4a4563e c1868775-85a7-4bba-8f87-a69ca74faae1

बख्तियारपुर में एक खाली पूजा पंडाल में असामाजिक तत्वों द्वारा एक सम्प्रदाय विशेष को ठेस पहुँचाने के उदेश्य से पोस्टर लागाये गए थे जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन रही थी इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति को नियन्त्रण करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया.जिलाधिकारी और एसएसपी मनु महाराज ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की . जिलाधिकारी ने पूजा पंडाल में पोस्टर चिपकाए जाने की घटना में FIR दर्ज करने का आदेश दिया और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.इस बैठक में इलाके के कई महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए.

By pnc

Related Post