खाली पूजा पंडाल में लगाए गए थे पोस्टर
डीएम ने किया फ्लैग मार्च
बख्तियारपुर में एक खाली पूजा पंडाल में असामाजिक तत्वों द्वारा एक सम्प्रदाय विशेष को ठेस पहुँचाने के उदेश्य से पोस्टर लागाये गए थे जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन रही थी इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति को नियन्त्रण करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया.जिलाधिकारी और एसएसपी मनु महाराज ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की . जिलाधिकारी ने पूजा पंडाल में पोस्टर चिपकाए जाने की घटना में FIR दर्ज करने का आदेश दिया और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.इस बैठक में इलाके के कई महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए.