एमपी में बजरंग बली की गदा ही सजा दी प्रियंका के स्वागत में




विधान सभा चुनाव के लिए एमपी में पार्टी का सॉफ्ट टारगेट  हिंदुत्व

कांग्रेस ने आदि शंकराचार्य चौक में बजरंग बली की 30 फीट ऊंची गदा सजाई

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ समय है लेकिन बजरंगबली की एंट्री अभी से होती नजर आ रही है. अनुमान के विपरीत इस बार चुनावी समर में बीजेपी की जगह कांग्रेस बजरंगबली का गदा लेकर आई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के सोमवार 12 जून को जबलपुर आगमन पर स्वागत में कांग्रेस ने आदि शंकराचार्य चौक में बजरंग बली की 30 फीट ऊंची गदा सजाई है. यहां प्रियंका के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के होर्डिंग भी लगाए गए हैं,

माना जा रहा है कि कमलनाथ के हनुमान भक्त और सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडा के तहत बजरंगबली की गदा का प्रदर्शन चौराहे पर किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक हनुमान जी की 30-30 फुट की गदा पूरे शहर में लगाई गई है, जो न्याय की विजय का प्रतीक होगी. आदि शंकराचार्य चौक में गदा सजाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक तरुण भनोत का कहना है कि बीजेपी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान के नाम का दुरुपयोग किया था. श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान है और जिस तरीके से उनकी गदा कर्नाटक में चली थी, अब वही गदा मध्य प्रदेश में भी चलने जा रही है.

PNCDESK

By pnc

Related Post