चेन्नई के पास पटरी से उतरी बागमती एक्सप्रेस, कई यात्री घायल

12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

चेन्नई मंडल के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास दो डिब्बे पटरी से उतरे




मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस (12578) चेन्नई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटना में कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. ट्रेन दरभंगा आ रही थी इसलिए खासकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी के लोग इस घटना से परेशान दिख रहे हैं. जेडीयू सांसद संजय झा ने ट्वीट कर चिंता जताई है.

चेन्नई में मालगाड़ी से टकराने के बाद बेपटरी हुई ट्रेन

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राहत बचाव का कार्य चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े 8 बजे कवईपत्तई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी, तभी ट्रेन जाकर टकरा गई. इस हादसे में बागमती एक्सप्रेस के 6 डिब्बे डिरेल हो गए. ट्रेन चालक दल को भारी झटका लगा. जिससे ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.

इंडियन रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा कि 95% से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं. सभी को रेस्क्यू किया गया है. अभी तक किसी की मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

हादसे के कारण तीन ट्रेनों- तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस और काकीनाडा-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. बचाव और राहत कार्य जारी है.

इससे संबंधित जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है –

समस्तीपुर – 06274-232131, 8102918840
दरभंगा – 06272-234131, 8210335395
दानापुर – 9031069105, 9031021352
पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. – 7525039558, 8081212134
बरौनी – 8252912043
चेन्नई कंट्रोल – 044-25330952, 044-2533095

pncb

Related Post