जलजमाव से मिलेगी निजात, बादशाही नाले पर शुरू हुआ काम

पटना के बड़े हिस्से को जलजमाव से निजात दिलाने का कारगर प्रयास आखिरकार शुरू हो गया है. शुक्रवार को राजधानी के दक्षिणी भाग में स्थित बादशाही नाले को नया जीवन देने के काम का शुरू हुआ. पटना आयुक्त आनंद किशोर ने हाल ही में 30 जून को ये काम शुरू करने का आदेश दिया था. इसके बाद आखिरकार 30 जून को पटना बाइपास के पास चमनचक एवं नन्दलाल छपरा के बीच खुदाई का कार्य शुरू हो गया.




इस नाले के शुरू हो जाने से पटना के दक्षिणी भाग में जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. देर शाम खुदाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पटना आयुक्त ने ये काम 2 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है.  आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को एक अतिरिक्त पोकलेन लगाकर ससमय कटाई का कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ बादशाही नाला के शेष भाग में जहाँ जहाँ प्रवाह अवरुद्ध हैं उन स्थानों पर भी कटाई का कार्य सुनिश्चित करने और यथा आवश्यक ह्यूम पाइप भी लगाने का निर्देश दिया.

Related Post