बड़हरा में राहत शिविर में असुविधा नहीं -आनन्द किशोर

By pnc Aug 28, 2016

badhara 1
प्रधान सचिव,जल संसाधन विभाग-सह-भोजपुर जिला के प्रभारी सचिव अरूण कुमार सिंह तथा पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर द्वारा बड़हरा के विभिन्न राहत केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए राहत केन्द्रों की स्थिति, दी जानेवाली सुविधा, बने हुए भोजन का निरीक्षण, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई,बाढ़ पीड़ितों की चिकित्सा व्यवस्था,पशु चारा की व्यवस्था, राहत केन्द्र में रह रहे बच्चों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिया.
badhara 12
पदाधिकारियों ने बैठक करते हुए चिकित्सकों से राहत केन्द्र में रह रहें बाढ़ पीडितों तथा आस-पास के क्षेत्रों के लोगों की चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकों को डायरिया,सांप काटने से बचाने हेतु दवा तथा पानी घटने पर संभावित बिमारियों से बचाव हेतु त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया. उन्होंने पश्चिम बबूरा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय राहत केन्द्रों में रह रहें लोगों की समस्याओं का विस्तार से सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया। लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि पशुचारा की व्यवस्था तथा बच्चोेें की पढ़ाई का व्यवस्था अविलंब राहत केन्द्रों में ही की जाए। अधिकारियों ने बाढ़ पीडितों को उपलब्ध कराई जा रहीं भोजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली.लोगों ने बताया की उन्हें किसी प्रकार की परेशानी इस राहत केन्द्र में नहीं है औरअच्छा भोजन सही समय पर दिया जा रहा है साथ दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है.

आयुक्त ने किचेन का भी निरीक्षण किया तथा बने हुए भोजन को स्वयं चखा और बने हुए भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया.उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया की वे तीन शिफ्ट में रहकर लोगों की चिकित्सा करें। साथ ही पशु चिकित्सक भी कैम्प में आए हुए पशुओं की चिकित्सा तथा आस-पास भ्रमण कर पशुओं को देखें.




badhara 14

badhara 13

बैठक में जिलाधिकारी डा0 बीरेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रभारी सचिव तथा आयुक्त पटना प्रमंडल को दी जानेवाली राहत सुविधा के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी घटने के बाद होने वाली संभावित बिमारियों की रोकथाम हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं साथ ही गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही गई.वहीं पानी घटने पर आवागमन को ठीक करने के लिए सड़कों की मरम्मती का निर्देश भी संबंधित अभियंता को दिया गया है. दोनों पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी,उपविकास आयुक्त इनायत खान, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं राहत केन्द्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी,चिकित्सक इत्यादि उपस्थित थे.

By pnc

Related Post