पटना में गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कई इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. एल सी टी घाट ,गांधी घाट के आस पास के इलाके में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. केंद्रीय जल आयोग के दफ्तर में भी पानी घुस गया है. पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल हालात का जायजा ले रहे हैं. वही मुख्य सचिव ने आला अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है. मुख्यमंत्री भी बाढ़ से उत्त्पन्न हालात का जायजा ले रहे है. गांधी घाट के रेलिंग का पाया गंगा की तेज धारा से टूट गया है वही एल टी सी घाट के पास अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी पानी घुसने की सूचना मिल रही है. इधर फतुहा के कई घरों में पुनपुन का पानी प्रवेश कर गया है. फतुहा से बंका घाट स्टेशन तक पुनपुन नदी का पानी फैल गया है. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.