पटना।। पहले छुट्टियों में कटौती और फिर नवरात्र में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण. नतीजा, एक बार फिर बैकफुट पर सरकार. जी हां एक बार फिर शिक्षा विभाग के कारनामे की वजह से सरकार को बैक फुट पर आकर शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण तत्काल प्रभाव से रद्द करना पड़ा है.
तमाम शिक्षक इस बात का विरोध कर रहे थे कि नवरात्रि के दौरान जब स्कूलों में छुट्टी है और ज्यादातर शिक्षक नवरात्र की पूजा में लगे हैं तब शिक्षा विभाग ने उन्हें छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पर जाने को मजबूर कर दिया. शिक्षकों ने इसका भरपूर विरोध किया, सरकार को अल्टीमेटम दिया और आखिरकार आज सरकार की ओर से आदेश जारी हो गया है.
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तमाम तरह के प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. इसके पहले भी शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में होने वाली छुट्टियों में कटौती का आदेश जारी किया था जिसे भारी विरोध के बाद वापस लेना पड़ा था. इस बारे में पटना नाउ से बात करते हुए एक शिक्षक राजीव ने कहा कि सरकार को इस तरह के आदेश जारी नहीं करने चाहिए जिससे शिक्षकों को परेशानी हो. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लगातार चलने वाला अनिवार्य कार्यक्रम है और इसे बाद में भी कराया जा सकता है.
pncb