मनोज मुंतशिर और निर्माता ने कहा बदला जाएगा आदिपुरुष का संवाद
मुंबई,19 जून. टी-सीरीज द्वारा निर्मित पौराणिक महाकाव्य रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष दो दिन में दुनियाभर से 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले ही दिन 140 करोड़ बटोरने इस फ़िल्म के संवाद को लेकर दर्शकों ने काफी आलोचना की है. आलम यह है कि फ़िल्म का संवाद और गीत लिखने वाले युवाओं के बीच खासे चर्चित मनोज मुंतशिर शुक्ला को भी उनके चाहने वालों ने ट्रोल कर दिया है. हालांकि मनोज ने अपने चाहने वालों को जवाब देते हुए यह कहा है कि उन्होंने रामायण नही बनाया बल्कि उसका एक अंश बनाया है, इसका रामायण से कुछ लेना देना नही है. लेकिन आलोचनाओं ने मनोज मुंतशिर को भी आहत किया है जिसके बाद वे बैकफूट पर हैं.
पौराणिक महाकाव्य पर बने फ़िल्म में निम्न स्तर के संवाद ने लोगों को आहत किया और मनोज मुंतशिर शुक्ला को चाहने वाले ने सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है. दर्शकों की भारी आलोचना के बाद रामायण पर बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में संशोधन के लिए फिल्म निर्माता तैयार हो चुके हैं.
वही फिल्म के लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को कहा कि फिल्म के निर्माता ने कुछ संवादों को संशोधित करने का फैसला किया है, जिसे एक ही सप्ताह के अंदर जोड़ दिया जाएगा. मनोज मुंतशिर ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा कि ‘उनके लिए दर्शकों की भावना से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि संवादों के पक्ष में वे अनगिनत तर्क दे सकते हैं लेकिन इस तर्क से दर्शकों व लोगों की पीड़ा कम नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक से मिलकर यह निर्णय लिया है कि उन सारे संवादों को जो दर्शकों को आहत कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही संशोधित कर के दर्शकों के सामने लाया जाएगा, ताकि आहत दर्शकों की पीड़ा कम हो सके. आलोचनाओ से चारों ओर घिरने के बाद अब निर्माता और लेखक आपत्ति वाले संवादों को बदलने के लिए तैयार हो गए हैं.
PNCB