योग हमारे तन-मन में सकारात्मकता का संचार करता है : नीशू जायसवाल
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय बी.एस.डीएवी. में जोशोखरोश के साथ बड़े स्तर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ हीं विद्यालय के योग प्रशिक्षक संजय श्रीवास्तव द्वारा लगातार इक्कीस दिनों से चलाये जा रहे ‘ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन योग प्रशिक्षण शिविर’ का समापन भी हो गया।
विद्यालय में यह शिविर दो सत्रों में संचालित हुआ। प्रात: छह से सात बजे तक योग प्रशिक्षण प्राप्त लगभग सत्तर बच्चों और उनके अभिभावकों ने तथा आठ से नौ बजे तक सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विविध प्रकार के योगासन के गुर सीखे। इस शिविर में स्वयं विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीशू जायसवाल भी शामिल रही।
इस दौरान प्राचार्या ने कहा कि योग हमारे देश की महानतम् परंपरा है। हमारे पुरुखे इसके सहारे अपने तन व मन को सबल बनाते रहे हैं। आज यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा रहा है, हमारे लिए यह गर्व की बात है। योग हमारे सकारात्मक मन को सुदृढता प्रदान करता है। प्राचार्या ने इस अवसर पर सबको बधाई देते हुए इस जनपद के बच्चों और अभिभावकों के स्वस्थ व सक्रिय जीवन की मंगल कामनाएँ की। विद्यालय के योग प्रशिक्षक श्री संजय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं को योग के साथ-साथ खान-पान और आचरण की सबलता के महत्व को भी गंभीरता से समझाया। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ रहने के लिए योग के साथ-साथ खाने में मोटे अनाज का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करना चाहिए। परिजनों ने इस शिविर के आयोजन से अपनी खुशी जाहिर की।