गड़हनी. जल संचय के लिए लोगों को जागरूक करने का बड़े पैमाने पर काम चल रहा है लेकिन प्रखंड के बच्चों ने इसके लिए कुछ ऐसी मानव श्रृंखला बनाई कि देखने वाले एक बार जरूर जल संग्रह और पर्यावरण के बारे में सोचेंगे. प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय मन्दूरी में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली, सदा खुशहाली का संकल्प विद्यालय के बच्चों ने लिया.
चेतना सत्र के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राय ने जल संचय एवं बदलते वातावरण के संदर्भ में हरियाली की महत्ता को बताते हुए कहा कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके हमें पेड़ लगाना चाहिये एवं साफ पानी की बर्बादी पर रोक लगाना चाहिए. जल जीवन हरियाली के संदेश को प्रा0वि0मंदुरी के बच्चों ने श्रृंखलाबद्ध होकर चित्रात्मक प्रस्तुती का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बच्चों ने यह संकल्प लिया कि हम अपने माता-पिता एवं ग्रामीणों को स्वच्छ जल को जरूरत मुताबिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित करेंगे. इसे लोगो ने खूब सराहा.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट