बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में सु्प्रीम कोर्ट ने 12 नेताओं पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत 12 नेताओं पर अब आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने रायबरेली से ट्रायल लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. यानि कारसेवकों के मामले के साथ ही आपराधिक साजिश का भी मामला चलेगा. SC ने दो साल में मामले का ट्रायल पूरा करने का आदेश दिया है. ये मुकदमा स्पेशल कोर्ट में चलेगा और इसकी डे टू डे हियरिंग होगी.
इन 12 के अलावा इसमें कल्याण सिंह का भी नाम था लेकिन राज्यपाल होने की वजह से पद पर बने रहने तक उन्हें छूट दी गई है. इसके साथ ही केस के जज का सुनवाई पूरी होने तक ट्रांसफर नहीं होगा. इस केस का ट्रायल जहां था वहीं से शुरु होगा और बिना वजह केस की सुनवाई नहीं टलेगी.