Breaking

VKSU B.ED प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होते ही वायरल हो गए. आरा में इस परीक्षा में शामिल हुए छात्रों और NSUI जैसे छात्र संगठनों ने भी ये दावा किया है. patnanow की टीम को भी इस परीक्षा के प्रश्न और उनके उत्तर मिले हैं और यहां दिए जा रहे हैं.




  

 

सवाल उठना तो लाजिमी है क्योंकि इस परीक्षा में प्रश्न पत्र को भी बाहर ले जाने की इजाज़त नहीं थी. इस बारे में patnanow टीम ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ था.

 

आरा से सत्यप्रकाश सिंह

 

पूरी खबर सिर्फ यहां-

https://goo.gl/7Xac9J

Related Post