अयोध्या में 25 स्थानों पर लगा सूर्य स्तम्भ

अयोध्या,11दिसंबर(ओ पी पांडेय). सबके हृदय में वास करने वाले भगवान श्रीराम की जन्म-स्थली अयोध्या जल्द ही सोलर सिटी के रूप में विकसित होगा. चूंकि भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे इसलिए अयोध्या में धर्म पथ पर रघुवंशियों के आराध्य भगवान सूर्य का प्रतिनिधित्व करते सूर्य स्तंभ बनाए जा रहे हैं. 85 स्थानों पर लगने वाले इन सूर्य स्तम्भों में 25 अपने निर्धारित स्थानों पर स्थापित किये जा चुके हैं.





लोक निर्माण विभाग इन स्तंभों का निर्माण कर रहा है जो 09 मीटर लंबी जिन्हें 30-30 मीटर की दूरी पर स्थान दिया जा रहा है. इन स्तम्भों के शीर्ष पर सूर्य और मध्य में गदा का चित्र अंकित है. इन सूर्य स्तम्भों पर पौराणिक शिलालेख व रामकथा उकेरे जाएंगे जिससे पौराणिकता के साथ-साथ इसका एक अलौकिक और भव्य रूप दिख सके जिससे लोगों के अंदर इसके प्रति श्रद्धा का भाव कायम रहे.

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने मीडिया से रविवार को बात करते हुए बताया कि अयोध्या में पूरे शहर में 25 स्थानों पर सूर्य स्तंभ स्थापित किया गया है. चूंकि भगवान राम सूर्यवंशी थे, इस दृष्टि से अयोध्या में सूर्य का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि हम अयोध्या को ‘सोलर सिटी’ के रूप में विकसित कर रहे हैं. सूर्य स्तंभ पर पौराणिक शिलालेख उकेरे जाएंगे ताकि मन में श्रद्धा की भावना झलक सके.

सूर्य स्तम्भों की स्थापना एक प्रमाण के रूप में जब लग गया हो तो फिर नए जमाने के तकनीकी युग में सूर्यवंशी प्रभु श्रीराम के नगर के लिए सूर्य की ऊर्जा से इसे सुसज्जित करने की बात क्यों न हो. यही कारण है कि सूर्य की ऊर्जा को केंद्रित कर पूरे शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

सोलर सिटी के रूप में विकसित होने के बाद पूरे राष्ट्र में प्रभु के भक्त ऊर्जा के इस विकल्प को अपना कर ऊर्जा के दूसरे रूपों का उपयोग कम करेंगे जिससे अन्य ऊर्जा स्रोत की बढ़ती लोड को रोकने में सरकार को बड़ी मदद मिल सकती है. अब देखना यही होगा कि इसे कितनी जल्दी धरातल पर उतारा जा रहा है.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में 6 हजार से अधिक मेहमान शामिल होने वाले हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले अयोध्या में धर्म पथ पर ‘सूर्य स्तंभ’ स्थापित किया जा चुका है. अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने मीडिया को बताया कि लता मंगेशकर चौक के पास, धर्म पथ पर आरंभ और समापन बिंदु के बीच नियमित अंतर पर सूर्य स्तंभ स्थापित किया जा रहा है. हाल ही मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण कार्य अब तक बने मंदिर के गुम्बदों और अन्य स्थलों का फोटो शेयर किया. मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर है जिसे समय से पूर्व खत्म करने की कोशिश जारी है.

Related Post