चौधरी कन्हैया प्रसाद स्मृति संस्थान, आरा द्वारा सम्मान समारोह

नई दिल्ली, 19 फरवरी.’ विश्व पुस्तक मेला , नई दिल्ली के आखिरी दिन ‘सर्वभाषा ट्रस्ट, नई दिल्ली’ और चौधरी कन्हैया प्रसाद सिंह स्मृति संस्थान, आरा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी – भोजपुरी के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ हरेराम पाठक को हिंदी आलोचना कोश’ के लिए एवं डॉ चंद्रेश्वर को भोजपुरी कथेतर साहित्य’ के लिए को देश के सम्मानित शती साहित्यकार रामदरश मिश्र जी के हाथों सम्मानित किया गया.




निश्चित राशि, उत्तरीय और सम्मान-पत्र द्वारा उक्त दोनों साहित्यकारों को सम्मानित किया गया. डॉ चंद्रेश्वर की हाल ही में आरा और अपने गाँव पर पुस्तकों की काफी चर्चा रही है. सम्मान समारोह में हिंदी और भोजपुरी के कई साहित्यकार और पाठक उपस्थित थे.

दिल्ली से रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट

Related Post