देसी शराब का कारखाना देख आप भी हो जाएंगे हैरान

फुलवारी में मद्य निषेध विभाग की छापेमारी में बड़े पैमाने पर देसी शराब कारोबार निर्माण पकड़ा गया

हजारों लीटर अर्ध निर्मित निर्मित देसी शराब भारी मात्रा में जावा महुआ गुड़ आदि शराब निर्माण सामग्री नष्ट किया गया




फुलवारी शरीफ ,अजीत।। मंगलवार को पटना से आयी मद्य निषेध विभाग की एक टीम फुलवारी शरीफ के गोविंदपुर और कुरकुरी मुसहरी में बड़े पैमाने पर देशी शराब निर्माण होता देख भौंचक रह गयी. छापेमारी के दौरान गोविंदपुर और कुरकुरी में दर्जनों चूल्हे पर देशी शराब बनाया जाता हुआ पकड़ा गया.

इतने बड़े पैमाने पर देशी शराब कारोबार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत उजागर कर दिया है. छापेमारी के दौरान हजारों लीटर देशी महुआ निर्मित और अर्ध निर्मित शराब को छापेमारी टीम ने बहा कर नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं भारी पैमाने पर देशी शराब निर्माण कारोबाश्रर के लिए जमा किया गया जावा महुआ गुड़ एवं अन्य शराब निर्माण सामग्री को टीम ने नष्ट किया. यहां छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि जमीन में गाड़ कर देशी शराब निर्माण कारोबार किया जा रहा था.इसके अलावा बड़े-बड़े ड्रामों में एवं प्लास्टिक के डिब्बों में भारी मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद किया गया.

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब को पुलिस ने बहा कर नष्ट किया है. भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ मद्य निषेध विभाग की टीम ने यहां छापेमारी शुरू की तो शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. देशी शराब निर्माण कारोबार से जुड़े लोग भाग खड़े हुए. मद्य निषेध विभाग की टीम गोविंदपुर और गुरुकुल में अचानक छापामारी कर इतने बड़े पैमाने पर देशी शराब निर्माण कारोबार का खुलासा किया है जो स्थानीय पुलिस प्रशासन की गस्ती पर भी सवालिया निशान उठा रहे हैं.

बता दे गोविंदपुर और कुरकुरी वर्षों से देशी शराब निर्माण कारोबार के लिए विख्यात रहा है. माना जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर देसी शराब निर्माण कारोबार स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के बगैर नहीं किया जा सकता. गोविंदपुर में देशी शराब निर्माण कारोबार के मामले में पूर्व में कई थानेदारों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है.

By dnv md

Related Post