कहते हैं कि पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते है कि वो बड़ा होकर क्या बनेगा.ये बातें चरितार्थ होती है आरा के निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अवनीत नारायण के साथ जिसने महज एक साल में ही मार्शल आर्ट में अपना नाम रौशन किया है . इन्सिच्युट ऑफ़ मार्शल आर्ट द्वारा आयोजित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित ऑल इण्डिया रियु सिको काई ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2016 चैम्पियनशिप में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी हर्ष राज (संत माइकल स्कूल) को डी .ए .वीं दीघा क्लास 4 के छात्र अवनीत नारायण ने हरा कर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अवनीत की हौसला अफजाई की .उसके कोच ने खा कि अवनीत में कराटे को लेकर अभी से समर्पण का भाव दीखता है और बड़ा होकर ये खिलाड़ी देश और राज्य का नाम जरूर रौशन करेगा.अवनीत ने सीधे सेटों में अपने प्रतिद्वंदी को हरा कर गोल्ड मेडल पर कब्ज किया .
वीडियो यहाँ देखें
https://youtu.be/1-P64s0651s?t=9