फुलवारी शरीफ, अजित ।। पटना के संपतचक रोड में ऑटो सवार बदमाशों ने उस पर सवार एक महिला यात्री से तीन लाख के जेवरात लूट लिया. बदमाशों ने महिला को हथियार का भय दिखाकर मुंह बंद कर दिया और वहां से चंपत हो गए. पीड़ित महिला गौरीचक बाजार के बगल में फतेहपुर की रहने वाली है जो घर पहुंच कर अपने परिवार वालों के साथ थाना पहुंची. गौरीचक थाना में महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 3 लाख के जेवर छीन लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
घटना के बारे में फतेहपुर के संजय पांडे की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि वह पहाड़ी पर से ऑटो पर सवार हुई और गौरीचक जाने के लिए चली. बस स्टैंड के आगे अचानक उसी ऑटो पर सवार दो अन्य बदमाश यात्रियों ने हथियार निकाल लिया और उनके शरीर पर के सारे गहने एक-एक करके उतरवा लिए. महिला का आरोप है कि ऑटो चालक भी बदमाशों से मिला हुआ था और उसको उतार कर तेजी से सभी एक साथ भाग निकले.
महिला ने गौरीचक थाना में पुलिस को बताया है कि उसके शरीर पर झुमका पांच जितिया वाला सोने का चेन, मंगलसूत्र सहित करीब 3 लाख के जेवरात थे जिसे अपराधों ने लूट लिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि महिला से ऑटो सवार बदमाशों ने पटना गया संपतचक रोड में कहां पर वारदात को अंजाम दिया और कहां उतरकर भागे.