महागठबंधन सरकार के रहते गरीबों पर हो रहे जुल्म

By pnc Dec 13, 2022 #cpilml #darbbhanga #rajvaada kand




आपराधिक घटनाओं में न्यायसम्मत कार्रवाई और न न्याय होता हुआ दिख रहा – नेयाज अहमद

पुलिस रवैए से क्षुब्ध इंसाफ मंच का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ग्रामीणों पर लादे गए मुकदमें वापस लेने नामजद अभियुक्तों क़ो गिरफ्तार किया जाए

दरभंगा जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. घटना के दौरान और फिर पुलिस कार्रवाई में गरीब ही पिस रहे हैं. न्याय होता हुआ कहीं से नहीं दिख रहा है. ये बातें इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष और भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद ने सोमवार 12 दिसंबर 2022 को कही. वे दरभंगा के पोलो ग्राउंड में चल रहे बेमियादी धरना को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में जिले से दो मंत्री रहते हुए भी गरीब पीड़ितों के आंसू पोछने वाले कोई नहीं हैं. ऐसे में एसएसपी के समक्ष धरना देने के अलावा कोई चारा नहीं है.

वक्ताओं ने बताया कि रजवाड़ा कांड में प्रशासन ने अपनी गलती छिपाने के लिए 74 दलितों को मुजरिम बनाकर गरीबों के साथ नाइंसाफी की है. आगाह किया गया कि महागठबंधन सरकार में गरीबों के सवाल पर चुप्पी खतरनाक है. न्याय के सवाल पर पुलिस प्रशासन पहल नहीं करता है तो 15 दिसंबर को वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन होगा.

बताया गया कि मनीगाछी थाना कांड संख्या 177/22 (नेहरा ओपी अंतर्गत रजवाड़ा) में वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई हो. आरोप लगाया गया कि पुलिस ने झूठे कंफ्सेशनल बयान का सहारा लिया. फंसाए गए भाकपा(माले) नेताओं मकसूद आलम, अशोक पासवान और भारत ठाकुर व अन्य को बरी किया जाए. उधर बिरौल थाना कांड संख्या 149/22 देकुलीधाम के 7 महीने पहले अपहृत हुए कृष्ण कुमार शर्मा की बरामदगी नहीं हुई है. मांग की गई कि कमतौल थाना कांड संख्या -148/2022 एवं 150/2022 में ग्रामीणों पर लादे गए मुकदमें वापस लेने और दलित हत्या कांड कमतौल थाना 149/2022 के नामजद अभियुक्तों क़ो गिरफ्तार किया जाए.

दरभंगा सदर थाना कांड संख्या 145/22 का उद्दभेदन करते हुए तमाम अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई. कमतौल थाना कांड संख्या 237/22 धारा 363, 376 और 506 में पुनः पर्यवेक्षण कर दोषियों पर कार्रवाई की जाय. सिहवाड़ा थाना कांड संख्या 171/22 में भी न्याय किया जाए. इसी तरह महिला थाना कांड संख्या 66/22, केवटी थाना कांड संख्या 371/22, बहेड़ी थाना कांड संख्या 291/220, महिला थाना कांड 77/22, सिमरी थाना कांड संख्या 175/21 और सदर थाना कांड संख्या 395/22 में इंसाफ हो.

 भाकपा(माले) और इंसाफ मंच के  बैनर तले चल रहे इस धरने में पीड़ित परिवारों के कई सदस्य शामिल हैं.धरना का नेतृत्व नेयाज अहमद, किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव, लक्ष्मण पासवान, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य शिवन यादव, विनोद सिंह, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा देवेंद्र साह कर रहे हैं. धरना स्थल पर त्रिवेणी यादव, रंजीत यादव, विजय यादव, मो गुलाब, रघुनन्दन दास, ललिता देवी, शिला देवी, सावित्री देवी और मो जावीर हुसैन उपस्थित थे.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post