जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान लेकिन इस इलाके पर नहीं है प्रशासन का ध्यान

पटना, शनिवार, दिनांक 22.07.2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि के निदेश पर शनिवार को भी पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया. विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में विभिन्न विभागों/एजेंसियों यथा प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, विधि-व्यवस्था, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत एवं अन्य कार्यालयों के पदाधिकारी तथा कर्मी शामिल हैं.

शनिवार को दानापुर अंचल में ग्यारह बजे पूर्वाह्न से तीन बजकर चालीस मिनट बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चला. अभियान के दौरान अतिक्रमण में प्रयुक्त साठ अवैध बैनर/पोस्टर/होर्डिंग को हटाया गया तथा लोहे का एंगल, बैनर पोस्टर, ठेला एवं बांस-बल्ला जब्त किया गया. अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में आज यहाँ ₹ 37,000/- दंड वसूला गया.




अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज कुल ₹ 37,000/- की वसूली हुई है. पाँच दिनों के अभियान में ₹ 3,50,700/- की वसूली की गई है

पटना के प्रमुख इलाकों में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के बावजूद कई ऐसे प्रमुख इलाके हैं जहां जिला प्रशासन की टीम नहीं पहुंच पाई है या फिर उन्हें इस बात की शायद जानकारी नहीं कि अतिक्रमण के कारण स्थानीय लोग कितने परेशान हैं. हम बात कर रहे हैं कंकड़बाग नगर निगम अंचल कार्यालय और शिवाजी पार्क के चारों तरफ फैले अतिक्रमण की जिसकी वजह से यहां रहने वाले हजारों लोग हर दिन ट्रैफिक जाम का कहर झेलते हैं. विशेष रुप से शिवाजी पार्क के चारों ओर बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है इसकी वजह से लोगों का पैदल चलना भी दूभर है. अब देखना है कि जिला प्रशासन की टीम कब तक इस इलाके में कार्रवाई करती है और यहां के लोगों की समस्या दूर करती है.

pncb

By dnv md

Related Post