आरा, 25 दिसंबर. ब्राह्मण महासभा शाहाबाद के तत्वाधान में चंदवा मोड़, आरा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी एवं हमारे देश के महापुरुष महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती अध्यक्ष अंजनी तिवारी की अध्यक्षता में मनाई गई. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बलराम मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में परशुराम पांडे ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा से देश को एक सूत्र में बांध कर रखने की दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए हमारे देश में वैज्ञानिक क्रांति को बढ़ावा देने का कार्य किया.
पंडित मदन मोहन मालवीय ने हमारे देश के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य प्रदान करते हुए बनारस में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की जिसने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी एक कीर्तिमान स्थापित किया. हम सभी को प्रेरणा लेकर जीवन में सार्थक दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. अपने अध्यक्षीय भाषण में अंजनी तिवारी ने यह कहा कि ब्राह्मण हमेशा से समाज की रीढ़ होते हैं और ब्राह्मण समाज को यह बताते हैं कि किस रास्ते पर चलना है. हमारा समाज ब्राह्मणों के बताए हुए रास्ते पर ही निरंतर प्राचीन काल से ही अग्रसर रहा है.
ब्राह्मण महासभा ने मनाया अटल जयंती
इस मौके पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन देवेश उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम में चिंतामणि उपाध्याय, मुक्ति तिवारी, अजय कुमार तिवारी,राजा पाठक, , राणा सिंह,अभिषेक द्विवेदी, मंटू दुबे, विकास मिश्रा, रवि रंजन उपाध्याय, अभिषेक तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.