बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन
11 साल से 23 साल की खिलाड़ी दिखा रहे हैं अपना बेहतरीन प्रदर्शन
लाइव टेलीकास्ट से घर बैठे लोग भी देख रहे हैं मैच
अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट : बिहार साउथ, बिहार नार्थ, बिहार ब्लू और बिहार रेड सेमीफाइनल में
पटना, 23 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बिहार साउथ,बिहार रेड,बिहार ब्लू और बिहार नार्थ की टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। महिला संयोजिका मनीषा ने बताया कि शनिवार को पहला सेमीफाइनल बिहार साऊथ बनाम बिहार रेड और दूसरा सेमीफाइनल बिहार ब्लू बनाम बिहार नार्थ के बीच खेला जायेगा।
शुक्रवार को खेले मुकाबले का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश ईकाई खेल और खिलाड़ियों को बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। सबों का स्वागत टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू, सह संयोजक मुकेश पासवान, सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद मिश्रा, व्यवस्था प्रभारी सुमित शर्मा, डॉ रवि शंकर, स्वर्णिम गुप्ता, कंचन कुमारी, संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
स्थानीय मोइनुलहक स्टेडियम में चल रही इस चैंपियनशिप के चौथे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में बिहार ग्रीन की टीम ने बिहार ऑरेंज की टीम को 4 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में बिहार साउथ की टीम ने बिहार वेस्ट की टीम को 9 विकेट से हराया।
बिहार ग्रीन बनाम बिहार ओरेंज
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ओरेंज की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 123 रन बनाये। रूपा ने 24 रन, श्वेता ने 20 रन, तान्या 30 रन, सपना ने नाबाद 9 रन और बेबी रोजी ने नाबाद 10 रन बनाये। ग्रीन टीम की ओर से अंशु ने 2 और खुशी गुप्ता ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बिहार ग्रीन की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। सोनी ठाकुर ने 30 रन, विशालाक्षी ने 52 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 13 रन, सोनी कुमारी ने 13 रन बनाये। ऑरेंज टीम की ओर से अंकिता ने 2 और चांदनी ने 1 विकेट लिया।
बिहार साउथ बनाम बिहार वेस्ट
दूसरे मैच में बिहार साउथ की टीम ने बिहार वेस्ट की टीम को 9 विकेट से हराया। बिहार साउथ की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बिहार वेस्ट की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 76 रन बनाये। प्रियांशी ने 15 रन, दिव्या ने 7 रन, रूपा ने नाबाद 5 रन और ग्रेसी सिंह ने नाबाद 2 रन बनाये। बिहार साउथ की ओर से सोनी और मुस्कान ने दो-दो, निशा भारती, संध्या वर्मा और श्रेया ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बिहार साउथ की टीम 10.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया। रचना ने 30 रन, संध्या वर्मा ने नाबाद 25 रन और प्रतिभा कुमारी ने नाबाद 9 रन बनाये। वेस्ट टीम की शिल्पी कुमारी ने 1 विकेट लिया।
मैच के अंपायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, राजीव नन्दन, अभिनव कुमार, स्कोरर राजा कुमार, कॉमेंटेटर मृत्युंजय झा थे।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार ग्रीन बनाम बिहार ओरेंज
बिहार ओरेंज : 20 ओवर में पांच विकेट पर 123 रन, रुपा 24 रन, श्वेता 20 रन, तान्या 30, अतिरिक्त 27, अंशु 2/20, खुशी गुप्ता 1/22, रन आउट-2
बिहार ग्रीन : 19.1 ओवर में 6 विकेट 124 रन, विशालक्षी 52 रन, सोनी ठाकुर 30 रन, सोनी कुमारी 13 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 13 रन, अतिरिक्त 14 रन, अंकिता 2/15, चांदनी 1/16, रुपा 1/27 रन आउट-2
बिहार साउथ बनाम बिहार वेस्ट
बिहार वेस्ट : 20 ओवर में 8 विकेट पर 76 रन, प्रियांशी 15 रन, अतिरिक्त 30 रन, सोनी कुमारी 2/21, मुस्कान 2/11, निशा भारती 1/16,संध्या वर्मा 1/5, श्रेया 1/5
बिहार साउथ : 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन, रचना 30 रन, संध्या वमरा 25 रन, अतिरिक्त 15 रन, शिल्पी 1/14
अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए ग्रीन की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 123 रन बन सकी वहीँ रूपा ने 24 रन, स्वेता 20 रन, तान्या 30 रन,सपना नाबाद 9 रन और बेबी रोजी नाबाद 10 रन बनाई. ग्रीन टीम के गेंदवाज अंशु 2 और खुशी गुप्ता ने 1 विकेट लिया. जबाब में बल्लेवाजी करते हुए ग्रीन की टीम 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया.सोनी ठाकुर 30 रन, विशालाक्षी 52 रन, स्वर्णिमा 13 रन, सोनी कुमारी 13 रन बनाई. ऑरेंज टीम के गेंदवाज अंकिता 2 और चांदनी 1 विकेट लिया.
दूसरे मैच में बिहार साऊथ की टीम ने बिहार वेस्ट की टीम को 9 विकेट से हराया. बिहार साऊथ की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया. बिहार वेस्ट की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 76 रन बनाई.प्रियांशी 15 रन, दिव्या 7 रन, रूपा नावाद 5 रन और ग्रेसी सिंह नावाद 2 रन बनाई.साऊथ टीम के गेंदवाज सोनी और मुस्कान 2 – 2 , निशा भारती, संध्या वर्मा और श्रेया ने 1- 1 विकेट लिया.
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए बिहार साऊथ की टीम 10.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया.रचना 30 रन, संध्या वर्मा नावाद 25 रन और प्रतिभा कुमारी नावाद 9 रन बनाई.वेस्ट टीम के गेंदवाज शिल्पी कुमारी ने 1 विकेट लिया.मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, राजीव नन्दन, अभिनव कुमार, स्कोरर राजा कुमार, कॉमेंटेटर मृत्युंजय झा थे.
महिला संयोजिका मनीषा ने बताया कि शनिवार को पहला सेमीफाईनल मैच बिहार साऊथ वनाम बिहार रेड की टीम से एवं दूसरा सेमीफाईनल मैच बिहार ब्लू वनाम बिहार नार्थ टीम के बीच होगी.
इस अवसर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर सराहनीय कार्य कर रही है. उन्होनें उपस्थित सभी महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें दुनिया में एक बेहतर खिलाड़ी बनने की शुभकामनाएं दी.
PNCDESK