उरी हमले में भोजपुर के शेर अशोक हुए शहीद

By pnc Sep 19, 2016

पत्नी ने पीएम से कहा अब तो बदला लो 

cd248d00-91d1-4a91-bd82-3a01b441ec02




पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा कश्मीर के उरी सेक्टर में किए गए हमले में शहीद हुए 17 जवानों में भोजपुर जिले का एक जवान भी शामिल है. शहीद हुए जांबाज का नाम अशोक सिंह है. अशोक भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के जितौरा बाजार के रकटु टोला के निवासी है.शहीद अशोक के गांव में आज मातम पसरा हुआ है. शहीद की विधवा का रो-रो कर बुरा हाल है, वही उनकी मां और पिता की मुंह से आवाज निकलनी बंद  हो गयी है. अशोक की पत्नी अपने शहीद पति के लिए भले ही रोती है लेकिन वह यह भी कहती है उन्हें गर्व है कि उनके पति ने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. इसके बदले में वह प्रधानमंत्री से सिर्फ इसका बदला लेने की मांग करती है. वो कहती है कि देश को अपने शहीद जवानों की शहादत का बदला लेना चाहिए. शहीद अशोक के इकलौते 15 वर्षीय  पुत्र विशाल ने कहा कि आने वाले दिनों में वह भी देश सेवा के लिए फ़ौज ही ज्वाइन करेगा। बेटे ने कहा कि “मुझे गर्व है कि मेरे पिता ने देश की सेवा करते हुए अपनी बलिदान दिया है. मैं भी बड़ा होकर देश का सेवा करूंगा और पापा के दुश्मनों से बदला लूंगा.” आपको बताते चलें कि कि शहीद अशोक सिंह के बड़े भाई ने भी वर्ष 1992 में देश सेवा में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.घर के पूरे परिवार की जिम्मेदारी शहीद अशोक सिंह पर ही थी.

40fdf588-aad0-4518-88fc-b19f774791b4 9975aa5a-dffd-42e6-914f-870e7f2caa3e

 

By pnc

Related Post