पत्नी ने पीएम से कहा अब तो बदला लो
पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा कश्मीर के उरी सेक्टर में किए गए हमले में शहीद हुए 17 जवानों में भोजपुर जिले का एक जवान भी शामिल है. शहीद हुए जांबाज का नाम अशोक सिंह है. अशोक भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के जितौरा बाजार के रकटु टोला के निवासी है.शहीद अशोक के गांव में आज मातम पसरा हुआ है. शहीद की विधवा का रो-रो कर बुरा हाल है, वही उनकी मां और पिता की मुंह से आवाज निकलनी बंद हो गयी है. अशोक की पत्नी अपने शहीद पति के लिए भले ही रोती है लेकिन वह यह भी कहती है उन्हें गर्व है कि उनके पति ने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. इसके बदले में वह प्रधानमंत्री से सिर्फ इसका बदला लेने की मांग करती है. वो कहती है कि देश को अपने शहीद जवानों की शहादत का बदला लेना चाहिए. शहीद अशोक के इकलौते 15 वर्षीय पुत्र विशाल ने कहा कि आने वाले दिनों में वह भी देश सेवा के लिए फ़ौज ही ज्वाइन करेगा। बेटे ने कहा कि “मुझे गर्व है कि मेरे पिता ने देश की सेवा करते हुए अपनी बलिदान दिया है. मैं भी बड़ा होकर देश का सेवा करूंगा और पापा के दुश्मनों से बदला लूंगा.” आपको बताते चलें कि कि शहीद अशोक सिंह के बड़े भाई ने भी वर्ष 1992 में देश सेवा में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.घर के पूरे परिवार की जिम्मेदारी शहीद अशोक सिंह पर ही थी.