कलाकारों ने बांटे फुल अधिकारी बोले जल्द हटेगा कूड़ा
अब नहीं लगेगा रंगशाला के समीप कूड़े का अम्बार
शहर का एकलौता ऑडिटोरियम प्रेमचन्द रंगशाला के समीप कूड़े के अम्बार को हटाने के लिए कलाकार और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया . कलाकार साझा संघ व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से प्रेमचंद रंगशाला के बगल में जो कूड़े का अंबार लगा है उसे हटाने के लिए रोड जाम किया गया.प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम के उच्च पदाधिकारी एवं जिस एजेंसी के द्वारा कूड़ा गिराया जा रहा था उसके ठीकेदार जाम छुड़ाने पहुंचे. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि छठ तक यहाँ से कूड़े को पूरी तरह हटा दिया जाएगा. कलाकार साझा संघ के सचिव मनीष महिवाल ने अधिकारियों को फूल दिया और कहा “आपने हमें कूड़े के बीच मरने को छोड़ा है उसके लिए धन्यवाद. अब हमें भी स्वच्छ वातावरण में जीने दें , हम कलाकारों पर दया करें।” इसके बाद वहां के स्थानीय लोग उग्र हो गए और अधिकारियों को खूब कोसा.
स्थानीय लोगों में मनोज जी, झुंझुन, अभय जी, दीपक, नितीश आदि प्रमुख थे. कलाकारों में मनीष महिवाल, सनत कुमार, पुंज प्रकाश, हीरालाल, रौशन, संदीप, रवि, राहुल, अभिषेक आदि मौजूद थे.