हड़ताली कला शिक्षकों ने कर डाला अनोखा विरोध

By om prakash pandey Feb 28, 2020


आरा. आज अपनी मांगो को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आहुत हड़ताल के दौरान , आरा जे पी स्मारक के समक्ष चल रहे धरने में, ललित कला शिक्षको ने रचनात्मक भुमिका निभाई.

चित्रकार शिक्षकों ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के शोषणकारी छवि व अपनी मांगो के लिए आंदोलन करते शिक्षकों को कार्टून के रुप में बनाया. कार्टून में सरकार के शोषणकारी नीतियों को व्यंगात्मक रुप में चित्रित किया गया हैं.




सरकार किस तरह शिक्षकों के मानवीय और संवैधानिक अधिकारों को कुचल रही है यह कार्टून में बनाया गया. कार्टून में यह भी दिखाया गया कि शिक्षक अपने अधिकार हासिल कर के रहेंगे. कार्टून में , वेतन दो सम्मान दो वर्ना गद्दी छोड़ दो , वेतन चोर गद्दी छोड़ , जैसे नारे तथा राज्य कर्मी का दर्जा दो , जीपीएफ का लाभ दो आदि मांगों को लिखा गया था. कार्टून बनाने वालों में , राकेश कुमार , रौशन राय , राज कुमार , प्रकाश कुमार वर्मा , आर पी निराला आदि कला अधयॎपक थे.

पटना नाउ ब्यूरो

Related Post