गंगा के तटीय इलाकों में मौत बांट रहा आर्सेनिक

By Amit Verma Apr 15, 2017

पटना के महावीर कैंसर संस्थान में भूगर्भीय जल के प्रदूषण से तेजी से फैलते कैंसर पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. महावीर कैंसर संस्थान में शनिवार को विशेषज्ञों ने कहा कि गंगा के जल में आर्सेनिक नहीं है लेकिन गंगा के तटवर्ती इलाकों में भूगर्भीय जल स्रोतों में आर्सेनिक की अधिकता है.




भूगर्भीय जल से आर्सेनिक समाप्त करना संभव नहीं लेकिन अर्सेनिक युक्त पानी को फ़िल्टर कर पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.

उन्होंने ये भी कहा कि शहरों से ज्यादा गाँवों में लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना चुनौती है. इस मौके पर सभी ने घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने की सीएम नीतीश कुमार की योजना की तारीफ की.

 

पटना से अजीत

Related Post