भारतीय जवानों को सरकार ने दिया बोनस का दिवाली गिफ्ट

By pnc Oct 13, 2016

नए वेतमान को लेकर नहीं हुआ था भुगतान 

राष्ट्रपति ने अस्थायी तौर पर बकाया भुगतान को मंजूरी दी




सरकार ने फौजियों को अंतरिम भुगतान का शानदार दिवाली गिफ्ट दिया है. उधर, डिफेंस चीफ और सरकार आर्म्ड फोर्सेज के लिए नए पे ग्रेड पर कार्य हो रहे है.एक आर्थिक अखबार इकनॉमिक टाइम्स ने 10 अक्टूबर को जारी रक्षा मंत्रालय मनोहर पर्रिकर के ऑर्डर को प्रमुखता से रखा है. इसमें कहा गया है कि पे कमीशन का नोटिफिकेशन पेंडिंग होने के चलते प्रेजिडेंट ने उनके लिए अस्थायी तौर पर बकाया भुगतान को मंजूरी दी है.सभी जवानों को मिलने वाला बकाया उनकी मौजूदा सैलरी (डीए सहित) का 10 पर्सेंट होगा जो जनवरी 2016 के बाद से लागू होगी. इस प्रकार सभी रैंक के जवानों को बोनस के तौर पर एक महीने की पूरी सैलरी के बराबर राशि दी जाएगी जो उनके लिए दीवाली गिफ्ट से कम नहीं होगा.यह  राशि उन्हें 30 अक्टूबर से पहले मिल जाएगी.

indian-army-recruitment2

 

By pnc

Related Post