पिछले महीने भागलपुर में हुई हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अर्जित शाश्वत ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जेल से बेल पर रिहा होने के बाद अर्जित शाश्वत ने आज परिवार संग पटना के महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की.
इसके बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान अर्जित शाश्वत ने भागलपुर दंगा का ठीकरा विपक्षी पार्टियों पर फोड़ा. साथ ही स्थानीय प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे अपने अभिभावक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर 17 मार्च की घटना की विस्तृत जानकारी देंगे साथ ही एक उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार से करेंगे.
पटना से राजेश तिवारी