दिल्ली के डॉक्टर हैं या …. नवजात को मृत बताया,वह निकली जिंदा

डिब्बे में पैक करके परिवार को सौंपा,ढाई घंटे बाद घर पर खोला तो शरीर में थी हलचल

परिवार ने लगाया बच्ची की हत्या के प्रयास का आरोप




डिब्बा टेप लगाकर किया गया था सील

दिल्ली पुलिस की पहल पर शुरू हुआ इलाज

अस्पताल में लोग जाते हैं अपनी बीमारी का इलाज कराने लेकिन प्रसव के लिए गई एक महिला को बच्चा तो हुआ लेकिन दिल्ली के ख्याति प्राप्त लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक नवजात बच्ची करीब ढाई घंटे एक डिब्बे में बंद रही. दरअसल,रविवार को अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी हुई थी. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसे डॉक्टरों ने पहले तो मृत बताया फिर डिब्बे में पैककर परिजनों को सौंप दिया. परिजन घर आए और डब्बा खोला तो बच्ची जिंदा थी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को नवजात के हिलने-डुलने की जानकारी दी,लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को देखने से भी मना कर दिया. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.

इसी डिब्बे में पैक किया गया था नवजात को

पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद अस्पताल ने बच्ची को दोबारा भर्ती किया है. फिलहाल वह ठीक है और डॉक्टरों की निगरानी में है. परिजनों ने डॉक्टरों पर बच्ची की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा- अस्पताल ने पहले तो लापरवाही पूर्वक बच्ची को मृत बताया. इसके बाद उसे डिब्बे में बंद कर दिया. डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्ची करीब ढाई घंटे तक डिब्बे में बंद रही. इससे उसका दम घुट सकता था. बच्ची की जान जा सकती थी.

डिब्बे में बंद नवजात

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को एक प्री-टर्म डिलीवरी हुई थी. तब बच्ची में कोई मोमेंट नहीं था. बाद में उसके मोमेंट की जानकारी मिली. फिलहाल उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है. एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की टीम उसकी निगरानी कर रहे हैं. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं,24 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी. अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बच्ची एक डिब्बे में बंद है. जिसे बाकायदा टेप लगाकर सील किया गया है. परिवार के लोग डिब्बा खोलकर देखते हैं तो बच्ची हाथ-पैर चलाती नजर आ रही है. जिसे देखकर लग रहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है. सेंट्रल डीसीपी को मामले की सूचना मिली तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बात की है. मामले में पुलिस की एंट्री के बाद अस्पताल ने बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post