ढाई महीने बाद खुल रहे हैं मंदिर के द्वार, अरण्य देवी मंदिर में कुछ ऐसी होगी व्यवस्था

8 जून से धार्मिक स्थल, होटल और शॉपिंग मॉल खुलेंगे

केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, सोमवार आठ जून से सभी धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे.




आरा स्थित माँ आरण्य देवी मंदिर के महंत मनोज बाबा ने बताया किदेवी का दरबार आठ जून से सभी भक्तों के लिए खोलने का निर्णय हो गया है. आम व खास सभी भक्तों को कुछ दिशा निर्देश का पालन करना होगा.
जैसे-
भक्त के मंदिर प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
मन्दिर परिसर में सेनेटाइजर से अपने आप को सेनेटाइज करना होगा.
घण्टी बजाना और आरती दिखाना वर्जित रहेगा.
सभी भक्त सिर्फ दर्शन और प्रसाद चढ़ा पाएंगे.
मन्दिर परिसर में सुरक्षा घेरा बना दिया गया है, जिसमे बारी बारी से भक्त माँ का दर्शन करते हुवे प्रसाद चढ़ाते हुवे भैरव जी के रास्ते बाहर निकल जाएंगे.

ऐसे तो हमारे शास्त्र में मूर्ति स्पर्श वर्जित है लेकिन इस महामारी को ध्यान में रखते हुवे जब तक इस महामारी से छुटकारा नहींं मिल जाता किसी भी मूर्ति को स्पर्श करना वर्जित रहेगा.
राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भक्तों के दर्शन की व्यवस्था की गई है.
मन्दिर महन्त – मनोज बाबा, संजय बाबा

OP Pandey

By dnv md

Related Post