योगमय रहा भोजपुर, निरोग रहने के लिए सक्रिय दिखी नयी पीढ़ी

By Amit Verma Jun 21, 2017

योग दिवस विशेष: आरा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भोजपुर जिले में जगह-जगह योग कर लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. रमना मैदान, महाराजा कॉलेज, स्टेडियम, हवाई अड्डा, और कई छोटे बड़े मैदानो सहित सभी स्कूलों में बच्चों के साथ शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी योग दिवस पर योगासन अभ्यास कर इस दिन को यादगार बनाया.




BS DAV में आज तीसरे योगदिवस के मौके पर बच्चों ने ताड़ासन, सूर्यनमस्कार,ग्रीवा संचालन, वृक्षासन,वकासन,उष्ट्रासन, और हास्य योगा को अभ्यास किया. योग प्रशिक्षण का कुशल नेतृत्व स्वर्णिमा,कुमारी तेजस्वी, प्रतिभा, अमन, सक्षम अग्रवाल ने किया जबकि प्रदर्शन योग शिक्षक नीरज कुमार सिंह और संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर प्राचार्या मंजुला गुप्ता के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी. योग के महत्त्व पर उन्होंने कहा कि योग शारीर और मस्तिष्क को एक सस्थ जोड़ने का काम करता है. ताकि सकरात्मक दिशा में कार्य हो सके.


वही संभावना आवासीय विद्यालय में भी बच्चों ने कई योगासन योग शिक्षक की देखरेख में किया. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या अर्चना सिंह और प्रबंधक द्विजेन्द्र किरण ने भी बच्चों के साथ योग आसनों को किया. वही जिले में गाँव-गाँव के स्कूलों में भी बच्चों ने शिक्षकों के साथ योग आसनों को करके योग दिवस मनाया. यही नहीं कई संस्थानों ने भी योग दिवस् मनाया.

दानापुर रेल मंडल कार्यालय के कर्मचारियों ने भी योग दिवस मनाया. डीआरएम आर के झा समेत की अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे.

आज न कोई पार्टी थी और न ही कोई दल बस स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन का निर्माण हो इस विचार के साथ लोगों ने योग को अपनाया. इस दौरान नियमित योग करने वाले लोगों का कहना था कि नियमित अभ्यास ने जो फायदा हमें दिया उसे बयां नहीं कर सकते. योग करने के बाद ही कोई जान सकता है कि यह कितना जरुरी है हमारे जीवन के लिए.

CRPF जवानों ने भी किया योग

वही कोइलवर के सीआरपीएफ 47 वी बटालियन में अधिकारियो सहित जवानों ने योग में भाग लिया. सीआरपीएफ के 47 वी वाहिनी के कमांडेंड भूपेश यादव ने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में मन को शांत व शरीर को चुस्त रखने के लिए योग जरूरी है. योग से हमारे शरीर को शक्ति मिलती ही है साथ ही हम विभिन्न बीमारियों से भी दूर रहते हैं और आज लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. इस मौके पर सीआरपीएफ 47 वी बटालियन के कमांडेंड भूपेश यादव,एस.एम नीरज कुमार सिंह, बीएचएम अजित कुमार, वीर बहादुर,राहुल समेत सैकड़ो जवान उपस्थित थे.

NCC के जवानों ने भी किया योगाभ्यास


लगभग एक महीने से योगाभ्यास करने के बाद आज 5बिहार बाटलियन के NCC के जवानों ने भी योग दिवस पर आसनों और प्राणायाम को कर योग दिवस मनाया. लगभग 2500 बच्चों ने जिले के विभिन्न जगहों से आरा आकर योग अभ्यास किया. इस दौरान NCC के 10 दिवसीय कैम्प के बच्चों ने भी योग आसनों को किया. इस दौरान कर्नल विनोद जोशी सहित उनके ट्रेनरों का दल भी योग दिवस पर योग आसनों को किया. उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर की आत्मा है इसलिए इसे एक व्यक्ति के विकास के लिए जरुरी अपनाना चाहिए.

वाराणसी में भी मना योग दिवस

भारत की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी में भी कई जगह आज योग आसनों और प्राणायाम का दौर चलता रहा. गंगा घाटों पर सुबह से ही योग आसनों के साथ दल, और बे-दल लोग आसनों को करने में दिखे.स्वस्थ देखने की बढ़ती प्रवृति और योगा ने ऐसे लोगों की इच्छा शक्ति को मजबूत किया है.


बेनिया बाग़ में भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में सूर्य नमस्कार,उष्ट्रासन, धनुरासन और ऊँ ध्वनि सहित कई आसनों को योग-शिरोमणि योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर की देख-रेख में करने का मौका मिला. इस मौके पर भारतीय योग संस्थान के रीढ़ कहे जाने वाले बी एन सिंह, गांधी घाट के निजी सचिव महेंद्र प्रसाद, योगी मोहन और सहायक प्रशिक्षकों में चंदन, किशन और विकास आदि शामिल थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post