यात्रियों पर पथराव में कई घायल

By Amit Verma Jun 6, 2017

‘केंद्र और राज्य सरकार रोजगार दो’ की आवाज बुलंद कर छात्रों ने रोकी ट्रेन
यात्रियों पर हुआ पथराव कई घायल




सैकड़ों छात्रों के झुंड ने आरा स्टेशन पर पहुँच कर आज उत्पात मचाया वो चौकाने वाला है. हालांकि छात्र किसी संगठन के नहीं दिखे लेकिन अचानक से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारों ने ये साबित कर दिया कि सरकार विरोधी छात्र हैं. छात्रों ने केंद्र सरकार के वादाखिलाफी छात्रों को रोजगार नहीं देने के विरोध में हजारों छात्र सड़क पर उतरे नाराज छात्रों ने आरा स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस को रोककर केंद्र सरकार और बिहार सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों की मांग थी कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार और बिहार सरकार Vacancy शुरू करें.

उनका कहना था कि पढ़ायी पूरा होने के बाद नौकरी देने की जगह हर रोज टॉपर्स घोटाला तो कोई अन्य घोटाला का हवाला दे रही है. ऐसे में छात्र क्या करे. इस दौरान पथराव की भी खबर है जिसमे 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को हलकी चोटें आईं हैं. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के साथ मीडियाकर्मियो को भी चोटें आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरा से ओपी पांडे

Related Post