श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब की खेप बरामद

By Amit Verma Apr 14, 2017

तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बाद आये दिन शराब की बोतलों की सप्लाई के लिए नए-नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं. पेटियों और बोरो के साथ भूसे और अनाज के अंदर भी शराब की बोतलें मेहनतकश इरादों के साथ हर जगह पहुंचाई जा रही हैं. ये अलग बात है कि इतना सरपट भागने के बाद भी इन शराब की बोतलों को पुलिस अपने जाल में फांस ही ले रही है.




चूहे बिल्ली की तरह छुपा-छुपी के इस खेल में बुधवार को इन शराब की बोतलों को दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन से पकड़ कर रेल पुलिस ने इनकी रफ़्तार पर ब्रेक लगा ही दी. श्रमजीवी एक्सप्रेस में रेल पुलिस ने तलाशी के दौरान 180 बोतल शराब के साथ तीन महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब की खेप धंधेबाजों द्वारा आरा लाई जा रही है. इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त छापेमारी में चार लोगों के साथ भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post