स्वच्छता की एक मिसाल है छठ पूजा

चारों ओर दिखती है सफाई




स्वच्छता मिशन के लिए सालों अभियान चलने के बाद भी सफाई का वो जूनून नहीं दिखा जो छठ पूजा के दौरान देखने को मिला. आरा शहर में सबसे स्वच्छ घाट और तालाबों की बात करें तो पुलिस लाइन स्थित तालाब सबसे स्वच्छ दिखा. वही कलेक्ट्री तालाब भी इस बार साफ दिखा, भले ही पानी वहां भरपूर नही रहा लेकिन व्रतियों के हुजूम और सामूहिक स्वच्छता ने मनमोहक वातावरण बना दिया.

वही पीरो, विक्रमगंज, गढहनी, चरपोखरी,तरारी सहित जिले के गंगा घाटों के किनारे भी पानी और सफाई आरा शहर के नहर की तुलना में काफी अच्छी रही. छठ पूजा करने के लिए दिल्ली,मुम्बई,बैंग्लोर, सहित देश के कोने कोने से आये लोगों ने आस्था के साथ छठ पूजा, तालाब, नहर और नदी के किनारे किया.

भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही व्रतियों ने इसे श्रद्धा के साथ मनाया. वहीँ गंदगियों और घाटों पर आपसी मनमुटाव से बचने के लिए कुछ लोगों ने अपने घरों में ही छत पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. आरा के पुलिस लाइन घाट औऱ कलेक्ट्रेट घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने अर्ध्य दिया. इसके साथ ही पूरे शहर में लाइटिंग और सजावट देखने लायक थी.

आरा से ओपी पांडे

Related Post