आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ के गहने लूटे, पुलिस के हाथ खाली

आरा. बिहार में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भोजपुर जिले के आरा में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम पर अब तक की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया. हथियारों से लैस 7 बदमाशों ने बेखौफ होकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी व हीरे के गहनों की लूट की और फरार हो गए.

कैसे दिया वारदात को अंजाम?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह 10:15 बजे अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे. गार्ड और कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर लेकर उन्होंने शोरूम में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया. विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार को बेरहमी से पीटा, जबकि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर की लाइसेंसी रायफल छीन ली. इसके बाद अपराधियों ने दोनों फ्लोर पर धावा बोल दिया और महंगे गहनों से शोकेस खाली कर दिए.

CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन हंट
लूट के दौरान शोरूम में लगे CCTV कैमरों में अपराधियों की हरकतें कैद हो गईं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश ने मास्क पहन रखा था, जबकि बाकी बिना नकाब के थे. लूटपाट के बाद अपराधी बड़ी चालाकी से छपरा की ओर भाग निकले. सोचने वाली बात यह है कि डकैती उस इलाके में हुई है जहाँ पैदल चलना भी भारी भीड़ के कारण मुश्किल होता है. डकैती में शामिल सभी अपराधी कम उम्र के हैं और कॉलेज स्टूडेंट दिख रहे हैं.

4 घंटे में पुलिस की बड़ी सफलता – 2 अपराधी गिरफ्तार, लूट के गहने बरामद
शाम होते-होते पुलिस को बड़ा ब्रेकथ्रू मिला. बड़हरा थाना की पुलिस बबुरा छोटी पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी तीन मोटरसाइकिलों पर छह संदिग्ध भागते दिखे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे डोरीगंज की ओर फरार होने लगे.
पुलिस ने पीछा किया और अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के पैरों में गोली लगी और वे पकड़े गए. उनकी पहचान विशाल गुप्ता (सारण) और कुणाल कुमार (सोनपुर) के रूप में हुई है.इनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, पल्सर बाइक और लूटे गए करोड़ों के गहने बरामद हुए हैं.
अभी भी 5 अपराधी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी

इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है. लोग यह सोचकर सहमे हुए हैं कि आखिर बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? क्या पुलिस अपराधियों के सामने लाचार हो चुकी है? क्या दिनदहाड़े हुई 25 करोड़ की यह लूट पुलिस के लिए अग्निपरीक्षा साबित होगी? सवाल यह भी है कि नगर निगम क्षेत्र में लगभग 30 CCTV लगने के बाद भी अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे फरार हो जा रहे हैं. सवाल यह उठता है कि क्या CCTV काम नही करता है या फिर CCTV के नाम पर ऐसे ही पैसे का बंदरबाट कर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है CCTV के दिखावे पर सुरक्षा का ताना-बाना चल रहा है.